हल्द्वानी:उत्तराखंड में चल रहे38वें राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. गुरुवार को हुए स्विमिंग इवेंट में कुशाग्र ने राष्ट्रीय खेलों का नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया है. इससे पहले गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल में भी कुशाग्र ने 15.38.78 मिनट के साथ रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दिल्ली के कुशाग्र रावत ने बनाया नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड:नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के मानसखंड तरणताल में गुरुवार देर शाम फाइनल मुकाबले हुए. 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में पुरुष वर्ग में कुशाग्र ने 15.37.79 मिनट का समय लेकर गोल्ड जीता. मध्य प्रदेश के अद्वैत पेज ने 15.55.95 मिनट में रेस पूरी की और रजत अपने नाम किया. गुजरात के आर्यन नेहरा ने 16.08.93 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता. गौरतलब है कि 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अद्वैत पेज के नाम है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 15:23.66 मिनट का समय निकाला था.