नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए हाल ही में आवेदन निकाले गए हैं. इसके बाद से तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम भारतीय कोच बनने की लिस्ट में शुमार हो रहे हैं. इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कंफॉर्म किया है कि वो भारत के कोच पद के लिए किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कोई संपर्क नहीं किया गया है. अब इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी जुड़ गया है. संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कोच के रूप में नजर आ रहे हैं.
क्या ये श्रीलंकाई दिग्गज बनेगा इंडिया का हेड कोच, खुद किया बड़ा खुलासा - Team India head coach - TEAM INDIA HEAD COACH
इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की लिस्ट में आए दिन कोई ना कोई बड़ा नाम जुड़ रहा है. अब इस लिस्ट में श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेट का नाम भी शामिल हो गया है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 25, 2024, 3:26 PM IST
टीम इंडिया के कोच बनने पर अब खुद पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने बयान दिया है. जब उनसे आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 के बाद भारतीय टीम के कोच के पद पर कार्य करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'भारतीय टीम का कोच बनने के लिए मुझसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है. इसके साथ ही मेरे पास भारत में कोचिंग कार्य संभालने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल से काफी खुश हूं और इसे अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा हूं'.
संगकारा ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें इस पद के लिए ऑफर भी नहीं दिया गया है. आईपीएल 2024 में उनकी कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई और क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर बाहर हो गई. बीसीसीआई और जय शाह की ओर से इशारा किया गया है कि वो कोई ऐसा कोच चुनने वाले हैं, जिसे भारत के घरेलू क्रिकेट की डीप जानकारी हो. ऐसे में साफ है कि भारत का कोच कोई भारतीय हो सकता है.