नई दिल्ली : भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर केएस भरत ने शानदार शतक ठोका है. उन्होंने न सिर्फ शतक ठोका है बल्कि अपना शतक भगवान राम को समर्पित किया है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उससे पहले केएस भरत भी भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आए. साथ ही उन्होंने धनुष बाण सेलिब्रेशन भी किया और फैंस को उनका यह सेलिब्रेशन काफी पसंद आया.
केएस भरत ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ ठोका शतक, भगवान राम को किया समर्पित - भगवान राम
भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएस भरत ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है. इसके बाद उन्होंने भगवान राम के प्रति श्रद्धा जताते हुए उनको धनुष बाण सेलिब्रेशन किया. पढ़ें पबरी खबर...
Published : Jan 21, 2024, 3:12 PM IST
उन्होनं इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए 165 गेंदों में 118 रन की पारी खेली. केएस भरत की इस पारी की बदौलत भारत इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा है. इस पारी के साथ ही उन्होंने 25 जनवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी. भरत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती दो मैचों में टीम के स्क्वाड़ में जगह दी गई है. केएल राहुल को भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो भारतीय टीम के सामने 490 रनों का मुश्किल लक्ष्य था. भारत दूसरे दिन 4 विकेट खो चुका था और इंग्लैंड को जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत थी लेकिन भारत ने 4 दिनों के इस टेस्ट मैच को 5 विकेट खोकर 426 रन पर ड्रॉ करा दिया.