KKR ने RCB को लगातार छठी बार चिन्नास्वामी में रौंदा, कोहली की पारी गई बेकार, जानिए मैच की खास बातें - KKR vs RCB
आरसीबी बनाम केकेआर के बीच शुक्रवार को 10वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने चिन्नास्वामी में आरसीबी को लगातार छठी बार रौंदा है. जानिए मैच की खास बातें....
बेंगलुरु : कोलकाता बनाम आरसीबी के बीच शुक्रवार को 10वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने 19 गेंद रहते 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. कोलकाता ने इस मैच को जीतकर आईपीएल के लिए सधी शुरुआत की है उसने दोनों मैच जीत लिए है. कोलकाता ने बेंगलुरु को उसके घरेलू मैदान पर लगातार छठी बार रौंदा है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए जिसको केकेआर ने 16.5 ओवर मे 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
जानिए मैच की खास बातें
जब टीम ही भूल गए अय्यर कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता. टॉस जीतकर अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकि अय्यर टीम ही भूल गए. उनको मालूम नही था कि कौन खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं और किसको बाहर किया गया है. इसके बाद अय्यर ने कहा कि मुझे दो लिस्ट दी गई है मैं कन्फयूज हूं कि कौन सी लिस्ट सही है.
विराट कोहली की पारी गई बार विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों में नाबाद 83 रन की पारी खेली. यह कोहली का इस आईपीएल में लगातार दूसरा अर्धशतक है लेकिन कोहली की यह पारी बेकार चली गई क्योंकि बेंगलुरु इस मुकाबले को 7 विकेट से हार गई. कोहली ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाए. इसके साथ ही विराट कोहली 181 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर हो गए हैं.
वेंकटेश और नारायण की जबरदस्त बल्लेबाजी बेंगलुरु के जबड़े से जीत छीनने का काम वेंकटेश अय्यर और स्पिनर सुनील नारायण की पारी ने किया. ओपनिंग करने आए सुनील नारायण ने 20 गेंदों में 47 रन ठोक डाले. जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे जबकि वेंकटेश ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 4 छक्के और तीन चौके लगाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली और गंभीर मिले गले इस मैच से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहसी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले कईं बार मैदान में गर्मा गर्मी हो गई थी. लेकिन आज मैच के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को उनकी पारी के लिए बधाई थी और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से गले भी मिले. उनके गले मिलने पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट भी वायरल हो गया.
सिराज ने बांधे अय्यर के जूते मैच में एक खास मोमेंट तब भी आया जब बल्लेबाजी कर रहे वेंकटेश अय्यर के लेस खुल गए उसके बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने उनको बांधने में मदद की. फैंस ने इस जेस्चर को खूब सराहा और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए इसको खूबसूरत करार दिया.
सुनील नरेन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच मैच के बाद कोलकाता के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. नरेन कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हो गए हैं. उन्होंने 46 रन की पारी के साथ 4 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट भी झटका.