रांचीः 68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के अंतिम दिन झारखंड के खिलाड़ी तीन पदक जीतने में कामयाब रहे. बालक वर्ग अंडर 14 लॉन्ग जंप में झारखंड के संतोष मुर्मू को कांस्य पदक, बालक वर्ग 4*100 मीटर रिले में झारखंड के एमान्युएल किस्कु, अश्विन नगुडवार, अंकित कुमार और उपेंद्र कुमार की चौकड़ी को कांस्य पदक और बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में झारखंड की सोनी कुमारी को कांस्य पदक मिला है.
इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन तमिलनाडु के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. तमिलनाडु ने अंतिम दिन पांच पदक प्राप्त किये. तमिलनाडु की टीम 64 अंकों के साथ दोनों वर्गों में ओवरऑल विजेता बनी. इसके बाद 54 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता बनी.
अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में 46 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश विजेता बना. इस प्रतियोगिता में 32 अंकों के साथ तमिलनाडु की टीम उपविजेता बनी. बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 36 अंकों के साथ महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी जबकि 32 अंकों के साथ तमिलनाडु की टीम उपविजेता बनी.
इन प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में तेलंगाना की कुल्ली परवीन को स्वर्ण पदक, आंध्र प्रदेश के कुदा राघवेन्द्र को रजत पदक और तेलंगाना के राठौड़ कार्तिक को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को स्वर्ण पदक, तेलंगाना के गुडल को रजत पदक और उत्तर प्रदेश के अर्णव सिंह को कांस्य पदक मिला. बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खां को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को रजत पदक और हरियाणा के सूर्या को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खां को स्वर्ण पदक, राजस्थान के दिव्यांशु को रजत पदक और हरियाणा के जयदीप को कांस्य पदक मिला है.
बालक वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में बिहार के आकाश राज को स्वर्ण पदक, बिहार के सूरज यादव को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के मुनथला को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग लॉन्ग जंप में उत्तर प्रदेश के विष्णु यादव को स्वर्ण पदक, राजस्थान के काव्या शर्मा को रजत पदक और झारखंड के संतोष मुर्मू को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग हाई जंप में मणिपुर के लोंग्जम को स्वर्ण पदक, बिहार के आनंद कुमार को रजत पदक और हरियाणा के मोहित को कांस्य पदक मिला है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के जमदार केराई चौथे स्थान पर रहे.
बालक वर्ग शॉटपुट 4 केजी में तमिलनाडु के थरनेश को स्वर्ण पदक, बिहार के आकाश कुमार को रजत पदक और हरियाणा के अभिनय आनंद को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्र प्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 4*100 मीटर रिले में उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक, विद्याभारती को रजत पदक और झारखंड को कांस्य पदक मिला है.