नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की खोज तेजी से जारी है. बीसीसीआई की ओर से हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन भी निकाले गए हैं, अब कौन इन आवेदनों को भरता है और किसे बीसीसीआई के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया जाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इससे पहले खबरें सामने आईं थी भारतीय टीम के कोच पद के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग से कोच पद के लिए बात की गई थी. इसके साथ भारतीय कोच पद के लिए मीडिया में कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के नाम जोर-शोर से चल रहे हैं. इसी बीच अब इन खबरों पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलकर बात की है.
टीम इंडिया को नहीं मिलेगा ऑस्ट्रेलियाई कोच
जय शाह ने एक निजी संस्था से बात करते हुए बड़ा बयान देकर ये साफ कर दिया है कि बीसीसीआई टीम इंडिया का कोच बनाने के लिए किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के नाम पर विचार नहीं कर रही है. बल्कि बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच पद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो भारत की घरेलू क्रिकेट के ढांचे को पूरी तरह से समझता हो और इंडियन क्रिकेट को आगे ले जा सके. ऐसे में शाह ने रिकी पोंटिंग की उस बात को झूठा साबित कर दिया है, जिसमें उन्हें टीम के कोच बनने का ऑफर मिला था. ये बात पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में कही थी.