दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर की बोली 2 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई. इसके बाद वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गए. आज तक श्रेयस अय्यर से ज्यादा पैसे में किसी भारतीय और विदेशी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया है.

कोलकाता ने अय्यर लिए पहली बोली 2 करोड़ लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने अय्यर पर बोली लगाई और 4 करोड़ बोली को पहुंचा दिया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अय्यर के लिए जमकर बोली लगती रही. इस बोली में बाद में दिल्ली कैपिटल्स भी नजर आई.

दिल्ली और पंजाब के बीच लगी अय्यर के लिए बोली
इसके बाद अय्यर के लिए दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में आ गई. दिल्ली ने 11.50 करोड़ तक बोली को पहुंचा दिया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने बोली को आगे बढ़ाते हुए 12.75 करोड़ तक पहुंचा दिया. इसके बाद पंजाब ने एक बार फिर बोली लगाई रौ 14.50 करोड़ तक पहुंचा दिया. केकेआर के बोली से हटने के बाद पंजाब और दिल्ली में अय्यर के लिए जबरदस्त लड़ाई देखी गई.

पंजाब किंग्स के हुए श्रेयस अय्यर
इन दोनों ने अय्यर को 20 करोड़ तक पहुंचा दिया. श्रेयस अय्यर को अंत में दिल्ली कैपिटल्स से छीनकर पंजाब किंग्स ने अंत में दिल्ली से बड़ी बोली लगाते हुए अय्यर को 26.75 करोड़ में अपने खरीद लिया. इसके साथ ही श्रेयस आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क थे. उन्होंने 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए खरीदा था.

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जारी है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज 84 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. रविवार और सोमवार यानि 24 और 25 नवंबर को चलने वाली इस नीलामी में कुल 204 खाली स्लॉट भरे जाएंगे. इसमें से 70 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस खाली स्थानों को भरने के लिए 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में जोर-शोर से हिस्सा ले रही हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के 1577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ियों का नाम आया था. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी मौजूद हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

ये खबर भी पढ़ें :577 खिलाड़ी, ₹641.5 करोड़ का पर्स, और 204 खाली स्लॉट, IPL नीलामी को लेकर जानें सब कुछ
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details