जेद्दा (सऊदी अरब) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा नीलामी के आज दूसरे दिन यहां जेद्दा में 205 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इनमें से 77 प्लेयर्स को नीलामी में अलग-अलग टीमों ने खरीदा. फिर नीलामी का एक्सेलेरेटेड राउंड हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों की बोली लगाकर अपनी-अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह आज कुल 110 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया.
वहीं, 86 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें नीलामी के दूसरे दिन कोई खरीदार नहीं मिला. इनके अलावा 9 खिलाड़ी जो ऐसे थे जोनीलामी के एक्सेलेरेटेड राउंड तक में भी अनसोल्ड रह गए. इस तरह आज कुल 95 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए.
आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन की सबसे बड़ी हाईलाइट बिहार के 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का 30 लाख ब्रेस प्राइस से 1 करोड़ 10 लाख रुपये में बिक जाना रहा. वैभव आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
इस खबर में हम आपको आईपीएल नीलामी और एक्सेलेरेटेड राउंड में सोल्ड हुए और अनसोल्ड रहे सभी खिलाड़ियों के नाम, किस टीम ने उन्हें कितनी रकम में खरीदा है की जानकारी देने वाले हैं.