नई दिल्ली:आईपीएल 2025 के रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू सिंह की बंपर लॉटरी लगी है. रिंकू जो टीम के लिए सालों-साल 55 लाख रुपए में खेलते थे, अब को टीम के हाईएस्ट रिटेंशन पेड खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने इस बार रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है. लेकिन रिंकू का यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
KKR के हाईएस्ट रिटेन खिलाड़ी बने रिंकू
रिंकू से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि, आप इतने रन बनाते और केकेआर की टीम को निचले क्रम में आकर जीत दिलाते हो, तो आपको नहीं लगाता कि आपको कम पैसा मिलता है. इस पर क्रिकेटर ने कहा, मुझे इतना मिल रहा है, मेरे लिए ये बहुत है. मैंने कभी नहीं सोथा था कि मुझे 55 लाख रुपए मिलेंगे'.
आपको बता दें कि रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वो बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. रिंकू के भाई सफाई का काम करते हैं. उनके साथ रिंकू ने भी सफाई का काम किया है. रिंकू का परिवार पहले उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करता था.