नंवबर में हो सकता है IPL 2025 का मेगा ऑक्शन, कईं धुरंधरों का करियर होगा दांव पर - IPL 2025
IPL Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में नवंबर में आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2025 में हर टीम लगभग पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बहुप्रतिक्षित नीलामी के लिए का इंतजार नंवबर में खत्म हो जाएगा. फैंस को धोनी समेत कईं बड़े धुरंधरों की नीलामी का इंतजार हैं कि टीम उनको रिटेन करेगी या रिलीज.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के लिए बहुप्रतीक्षित नीलामी नवंबर में होने की उम्मीद है. यह नीलामी नवंबर महींने के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को इस संभावना के बारे में संकेत दिया है और कहा है कि नीलामी लगभग निश्चित रूप से विदेश में आयोजित की जाएगी.
पिछली बार भी आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में दुबई में आयोजित किया था. ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि यह आयोजन विदेशी धरती खास तौर से मध्य पूर्व में किया जा सकता है. बीसीसीआई ने इसके लिए दोनों को तैयार रहने को कहा है.
हालांकि, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन नियम अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. जिससे कुछ फ्रेंचाइज अधिकारियों को इस बात की चिंता है कि क्या उनके पास नीलामी की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय होगा. अगर इस महींने के अंत में रिटेंशन नियमों की घोषणा की भी जाती है तो सभी फ्रेंचाइजी के पास लगभग 2 महींने का समय होगा.
बता दें, फ्रेंचाइजी इस समय अपने खिलाडियों के रिटेन और रिलीज करने की तैयारियों में लगी है. हालांकि, इसके साथ ही कोच का करार भी हो रहा है. रिकी पोंटिंग को हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है जबकि, राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को अपना मुख्य कोच चुना है.