नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगला सीजन शुरू होने से पहले इस बार मेगा निलामी होनी है, जो 4 साल में एक बार की जाती है. इसी क्रम में बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2025 की मेगा निलामी की जगह और तारीखों का ऐलान कर दिया है.
24-25 नवंबर को होगी मेगा नीलामी
बीसीसीआई ने मंगलवार देर शाम नीलामी के विवरण की घोषणा कर दी है. बहुप्रतीक्षित कैश रिच लीग आईपीएल 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. बीसीसीआई ने साथ ही यह भी बताया है कि नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक तौर पर 4 नवंबर, 2024 को बंद हो गया है, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने मेगा आईपीएल 2025 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बनने के लिए साइन अप किया है, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक आयोजित की जाएगी.
लिस्ट में कुल 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
बयान में कहा गया है कि लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं, इसमें कहा गया है कि 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जबकि 272 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी नीलामी में उपलब्ध होंगे.