दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : आरसीबी की टीम के साथ जुड़े किंग कोहली, मैदान पर जमकर बहाया पसीना - Virat Kohli joins RCB camp

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को टीम के साथ जुड़ गए हैं. कोहली ने सीएसके के खिलाफ 22 मार्च को खेले जाने वाले ओपनिंग मैच से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के शुरू होने में अब मात्र 3 दिन शेष हैं. गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार 22 मार्च को आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इससे पहले आरसीबी फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु पहुंचकर टीम में शामिल हो गए हैं. विराट ने इस बड़े आयोजन के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

मैदान पर जमकर बहाया पसीना
विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर में से एक हैं. वो मैदान पर सिर्फ रन बनाने के लिए नहीं बल्कि अपनी चुस्त-फुर्त फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. आरसीबी के कैम्प से जुड़ने के आज पहले दिन विराट फिल्डिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया और आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी.

मैक्सवेल के साथ खेली फुटबॉल
विराट ने आरसीबी के होम ग्राउन्ड चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान वो दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. विराट इस सत्र के दौरान अपने पुराने रंग में नजर आए और नेट्स पर भी उन्होंने जमकर अभ्यास किया. बता दें कि कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण लंदन में मौजूद थे. वो हाल ही में वहां से लौटे हैं.

विराट का आईपीएल करियर
विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट ने 237 मैचों की 229 पारियों में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाए हैं. विराट के नाम आईपीएल में 7 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज हैं. विराट के पास कमी सिर्फ आईपीएल ट्रॉफी की है. फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन में विराट कोहली एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करेंगे और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमायेगी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details