विराट को मिली ऑरेंज कैप, दर्शकों का झुककर किया अभिवादन, देखिए मैच के खास लम्हें - RCB vs PBKS Viral Moments - RCB VS PBKS VIRAL MOMENTS
आईपीएल 2024 का छठा मुकाबले पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेला गया. जिसमें बेंगलुरु की जीत के बाद काफी कुछ हुआ. कोहली कुछ कहें और कुछ भी करें वह हमेशा वायरल हो जाता है. जानिए इस मैच के वायरल लम्हे.......
बेंगलुरु :आईपीएल 2024 में पंजाब बनाम बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने अपनी पहली जीत हासिल की है. इस जीत में विराट कोहली ने बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इसके बाद पूर्व कप्तान ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की जिसमें कोहली के रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.
कोहली को मिली ऑरेंज कैप इस मुकाबले में कोहली ने 75 रन बनाए इससे पहले चेन्नई के खिलाफ कोहली 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. इस पारी की बदौलत कोहली के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं जिसके चलते उनको औरेंज कैप दिया गया. कैप मिलने पर जब दर्शकों ने जमकर चीयर्स किया तो कोहली ने कहा कि यह अभी दूसरा ही मैच है यह बदल भी सकता है.
दर्शकों का झुककर किया अभिवादन विराट कोहली अपने घरेलू स्टेडियम चिन्नास्वामी में यह मैच खेल रहे थे. यहां अपने प्रिय खिलाड़ी को चीयर करने के लिए दर्शकों का हुजूम था फैंस विराट कोहली के नारे लगा रहे थे और तब और सोने पर सुहागा हो गया जब कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता. पूरा ग्राउंड कोहली-कोहली चिल्ला उठा तब विराट ने दोनों हाथ आगे कर फैंस का झुककर अभिवादन लिया.
डिविलियर्स ने बेंगलुरु की जीत को किया सेलिब्रेट जैसे ही दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में विजयी चौका लगाया कमेंट्री बॉक्स में मौजूद डिविलियर्स ने भी जीत को सेलिब्रेट किया उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि डिविलियर्स भी इससे पहले बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं और विराट कोहली के खास दोस्त हैं उन्होंने आईपीएल की शुरुआत में विराट कोहली को शुभकामनाएं भी दी थी.
श्रेयंका पाटिल ने भी जताई खुशी बेंगलुरु महिला टीम की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने भी बेंगलुरु की जीत पर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है उन्होंने लिखा कि क्या शानदार मैच है. उन्होंने पूछा कि क्या हम बेंगलुरु के सबसे अच्छे फैंस हैं या नहीं
टी20 विश्व कप खेलने पर कोहली का जवाब विराट कोहली से मैच के बाद इंटरव्यू में जब टी-20 विश्व कप खेलने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि 'मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ गया है. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी यह पता है'
फैन ने छुए विराट के पैर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां फैंस सिक्योरिटी को फांदकर विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूकर उनके गले लगाया. तब विराट कोहली स्ट्राइक पर थे. बाद में सिक्योरिटी ने उसको बाहर निकाल दिया.