नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज एमआई का कैंप ज्वाइन करेंगे. इससे सूर्या के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. एमआई का ये स्टार प्लेयर अब तक फिटनेस के चलते टीम से बाहर था और एनसीए में फिटनेस पाने के लिए जमकर मेहनत कर रहा था. अब एमआई की टीम मिस्टर 360 डिग्री का स्वागात करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
एमआई के कैंप से जुड़ेंगे सूर्या
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपनी कार से उतरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वो मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने के लिए ही जा रही है. खबरों की माने तो सूर्या आज यानी 5 अप्रैल को एमआई का कैंप ज्वाइन करेगे. मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को वानखेड़े में अपना चौथा मैच खेलने वाली हैं. इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए नजर आ सकते हैं.