नई दिल्ली :राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल का 38वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जयपुर मे हैं और मैच से पहले प्रैक्टिस कर रही हैं. इस बीच मैदान की रोहित शर्मा की एक वीडियो खूब वायरल हो गई है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दरअससल रोहित शर्मा मैदान पर बीच में खड़े थे. राजस्थान रॉयल्स के शेन बॉन्ड उनके पास आते हैं और पीछे से चुपके से किस करने की कोशिश करते हैं जिससे रोहित एक दम देखते हैं कि कौन है उसके बाद रोहित हंसते हुए उनसे हाथ मिलाकर गले लगते है. यह वीडियो दोनों ही टीमों के फैंस के साथ क्रिकेट जगत के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं.