दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान और बेंगलुरु आज होंगे आमने-सामने, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी RCB - Match Preview

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली बेंगलुरु आज जीत हासिल कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. पढ़ें पूरी खबर.....

RCB और RR
RCB और RR

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 3:36 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान की इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है. उसने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं, बेंगलुरु ने अपने चार मुकाबलों में से एक मुकाबले में जीत हासिल की है.फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु चाहेगी की वह इस मुकाबले जीत की पटरी पर लौटे.

बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके साथ ही वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने 203 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के रियान पराग भी शानदार फॉर्म में हैं वह कोहली के बाद 181 रनों के साथ रनों के मामले में दूसरे नंबर हैं. जब दोनों टीमें खेलने उतरेगी तो नजर इन दोनों खिलाड़ियों पर होगी.

बेंगलुरु की तरफ से अभी तक विराट कोहली को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है. फाफ डू प्लेसिस की फॉर्म चिंता का विषय है. बोलिंग अटैक में मोहम्मद सिराज ने अभी तक अपनी गेंदबाजी मैच में प्रभाव डालने वाली गेंदबाजी नहीं की है. राजस्थान की तरफ से अभी तक गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल और बल्लेबाजी में रियान पराग और संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है. ट्रेंट बोल्ट ने अपनी शुरुआती ओवरों में राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई है. इसके साथ ही रविचंद्र अश्विन ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें बेंगलुरु ने 15 और राजस्थान ने 12 मैच में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेले गए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

यह भी पढ़ें : SRH की जीत पर काव्या मारन की स्माइल हुई वायरल, रेवंत रेड्डी रहे मौजूद, देखिए ये खास मोमेंट
Last Updated : Apr 6, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details