नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान की इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है. उसने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं, बेंगलुरु ने अपने चार मुकाबलों में से एक मुकाबले में जीत हासिल की है.फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु चाहेगी की वह इस मुकाबले जीत की पटरी पर लौटे.
बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके साथ ही वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने 203 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के रियान पराग भी शानदार फॉर्म में हैं वह कोहली के बाद 181 रनों के साथ रनों के मामले में दूसरे नंबर हैं. जब दोनों टीमें खेलने उतरेगी तो नजर इन दोनों खिलाड़ियों पर होगी.
बेंगलुरु की तरफ से अभी तक विराट कोहली को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है. फाफ डू प्लेसिस की फॉर्म चिंता का विषय है. बोलिंग अटैक में मोहम्मद सिराज ने अभी तक अपनी गेंदबाजी मैच में प्रभाव डालने वाली गेंदबाजी नहीं की है. राजस्थान की तरफ से अभी तक गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल और बल्लेबाजी में रियान पराग और संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है. ट्रेंट बोल्ट ने अपनी शुरुआती ओवरों में राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई है. इसके साथ ही रविचंद्र अश्विन ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.