WATCH : चेन्नई की हार के बाद टूट गए अंबाती रायडू, कमेंट्री बॉक्स से इमोशनल वीडियो हो गया वायरल - IPL 2024
बेंगलुरु की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का कमेंट्री बोक्स से रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने जीत के बाद आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल को सेल्यूट किया...
( Ambati Rayudu reaction)
नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. आरसीबी वह टीम है जिसकी फैंस को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर थी. क्योंकि टीम का शुरुआती 8 मैचों के परफॉर्मेंस काफी बेकार था. अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा जिससे वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस मुकाबले के बाद बहुत मोमेंट्स और वीडियो वायरल हुई जिसमें अंबाती रायडू का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
आरसीबी की जीत के बाद टूट गए अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे रायडू का एक वीडियो काफी वायरल हो गया है. इसमें आरसीबी की जीत के बाद अंबाती रायडू मुंह पर हाथ रखकर शॉक्ड हो गए. ऐसा लगा कि रायडू के आरसीबी के जीत की उम्मीद नहीं थी और वह सीएसके की जीत की उम्मीद कर रहे थे. इतना ही नहीं रायडू काफी देर तक मुंह पर हाथ रखकर शॉक्ड रहे.
मोहम्मद सिराज ने क्रिस गेल को किया सैल्यूट मैच के बाद आरसीबी की टीम ने मैदान के चारों और चक्कर लगाकर फैंस का धन्यवाद किया. इस बीच धन्यवाद करते करते हुए मोहम्मद सिराज आरसीबी के पूर्व बॉस क्रिस गेल को सेल्यूट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने क्रिस गेल को एक नहीं दो-दो बार सैल्यूट किया. बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं. उनके नाम बेंगलुरु के लिए काफी रिकॉर्ड भी हैं.
बेंगलुरु की जीत के बाद क्रिस गेल आरसीबी के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और जीत के जश्न में शामिल हुए. वह विराट कोहली के साथ बाकी अन्य खिलाड़ियों से भी गले मिले.
हैदराबाद या राजस्थान से भिड़ेगी बेंगलुरु बेंगलुरु का अब अगला मुकाबला चेन्नई राजस्थान या हैदराबाद से होगा. क्योंकि अभी तक कोलकाता को छोड़कर टॉप-2 की दूसरी टीम के फैसला नहीं हो पाया है. अगर आज राजस्थान जीतती है तो वह कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी. अगर वह हारती और हैदराबाद जीतती है तो राजस्थान बेंगलुरु के साथ अपना मुकाबला खेलेगी.