नई दिल्ली:मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बीते शनिवार को आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की, राजस्थान के लिए विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस मैच में 10 गेंदों में नाबाद 27 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. इस मैच में जब अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, तब उन्होंने अर्शदीप सिंह को 2 छक्के लगाए.
राजस्थान को जीत दिलाने के बाद हेटमायर ने बोली बड़ी बात, केशव महाराज के साथ दिखा शानदार अंदाज - IPL 2024 - IPL 2024
राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में केशव महाराज और शिमरोन हेटमायर ने अहम योगदान दिया. इस मैच के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर खुलकर चर्चा की हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 14, 2024, 12:58 PM IST
केशव ने झटके 2 विकेट
इस जीत के बाद हेटमायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें वो साउथ अफ्रीका का स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों अपने-अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. हेटमायर महाराज से पूछते हैं कि आपके आईपीएल करियर की शुरुआत अच्छी रही आप क्या कहना चाहेंगे. तो महाराज कहते हैं कि मैं यहां अच्छा करने आया हूं और यहां से बहुत कुछ सीखना भी चाहता हूं. मुझे जो मौका मिला में उसके लिए काफी उत्साहित हूं. इस मैच में केशव महाराज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
हेटमायर ने बोली बड़ी बात
इसके बाद केशव महाराज हेटमायर से पूछते हैं कि, हमने तुमें अपने देश के लिए ऐसे समय में काफी अच्छी पारियां खेलते हुए देखा है लेकिन इस समय तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा था. इस पर हेटमायर जवाब देते हैं, मैं सोच रहा था कि मैं सबसे पहले अच्छा खेलूं, इसके बाद एक दो रन लूं और प्लान करूं कि अंत तक खेलूं और एक दो बाउंड्री लगाकर मैच जीता दूं. इसके बाद महाराज उन्हें धन्यवाद करते हैं. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.