नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. कमिंस आईपीएल 2024 में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने टीम में बतौर कप्तान ऐडन मार्कराम की जगह ली है. कमिंस का आईपएल की शुरुआत से पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां को लेकर भावुक बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हुए भावुक, मां के बारे में बोली दिल छू लेने वाली बात - IPL 2024
पैट कमिंस ने अपनी मां के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने मां की मौते के समय के बारे में भी बताया और कहा कि मैं लोगों के सामने क्रिकेट खेलना नहीं चाहता हूं था बस अपनी मां के पास रहना चाहता था.
Published : Mar 5, 2024, 2:04 PM IST
|Updated : Mar 5, 2024, 2:23 PM IST
बात दें कि कमिंस से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई उस टेस्ट सीरीज के बारे में पूछा गया, जब उनकी मां बीमार थीं और कमिंस सीरीज बीच में ही छोड़कर भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई थे. उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उनकी मां मारिया का कुछ दिनों बाद निधन हो गया था. उनकी मां लंबे समय से कैंसर के जूझ रही हैं. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो कमिंस ने कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौरा था. मैं हमेशा सोचता था कि कहीं खेलने से अच्छा मैं अपने घर होता. जब मैं घर गया तब किसी को नहीं पता था कि मैं क्यों जा रहा हूं, मेरे जाने के 6 से 7 दिन बाद लोगों को पता चला था कि मैं क्यों जा रहा हूं.
पैट कमिंस वीडियो में कह रहे हैं कि, 'मैं इंडिया में था और मेरी मां इंडिया में नहीं थीं. उस समय मैं बस एक बच्चे के रूप में वापस जाना चाहता था. कोई नहीं जानता कि तुम कौन हो, तुम सिर्फ एक बेटे हो. मुझे याद है कि उन 2 हफ्तों के लिए मैं सोच रहा था, मैं दस लाख लोगों के सामने खेलना नहीं चाहता, मैं बस वह बच्चा बनना चाहता हूं जो मां और पिताजी के साथ बैठा हो'. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. कमिंस आईपीएल में फैंस को खेलते हुए नजर आएंगे.