दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी से अपने रिश्ते पर पथिराना ने बोली दिल छू लेने वाली बात, दिया पिता का दर्जा - IPL 2024 - IPL 2024

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज Matheesha Pathirana फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर हैं और उसके इलाज के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़ अपने वतन श्रीलंका वापस लौट चुके हैं. लेकिन एमएस धोनी और टीम के पल को वह बहुत मिस कर रहे हैं. अब एमएस धोनी को लेकर उन्होंने बहुत बड़ी बात बोली है. पढ़ें पूरी खबर.....

matheesha pathirana
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना एमएस धोनी के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्ली :चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना का धोनी के प्रति सम्मान समय-समय पर दिखता रहता है. फिलहाल तो वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चोट के लिए नहीं खेल रहे हैं और अपने देश वापस लौट गए हैं. अब पथिराना ने धोनी के लिए बहुत बड़ी बात बोल है चेन्नई सुपरकिंग्स के ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी भावुक करने वाली बात बोली है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज पथिराना ने क्रिकेट करियर में धोनी के रोल पर बात की उन्होंने कहा कि एमएस धोनी मेरे क्रिकेट जीवन में मेरे पिता का रोल निभा रहे हैं. बता दें कि पथिराना के धोनी के साथ कईं फोटो वायरल हुए है. जिसमें वह उनके सम्मान में थोड़ा सा झुककर खड़े हैं. इससे पहले उन्होंने अपने वतन लौटने के बाद धोनी के साथ अपने और अपने परिवार की फोटो शेयर की थी और चेन्नई को आईपीएल का खिताब जीतने की शुभकामनाएं दी.

इस सीजन दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले और 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. मथीशा पथिराना अपनी खतरनाक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. वो टीम के लिए डेथ ऑवर्स में काफी ज्यादा कीफायती साबित होते हैं. सीएसके ने 2023 में पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत थी, उस समय मथीशा पथिराना ने टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब ये गेंदबाज हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाकी के आईपीएल मैचों में भाग नहीं ले पाएगा.

यह भी पढ़ें : WATCH : महायुद्ध के लिए तैयार टीम इंडिया, टी20 विश्व कप के प्रोमों में दिखा 'बिग बी' का जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details