नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चेन्नई और लखनऊ आज खेलने के लिए उतरेंगे. पिछले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा था. आज फिर लखनऊ का इरादा चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में दो नंबर पर जगह बनाने का होगा वहीं चेन्नई पिछली हार का बदला लेने चाहेगी. फिलहाल दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं.
प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
चेन्नई की अंकतालिका में स्थिति की बात करें तो वह 7 मैचों में से चार जीत के साथ चौथे नंबर पर है. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद चेन्नई थोड़ा पटरी से उतरी हैं जिसमे उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ भी 7 में से चार जीत के साथ पांचवें नंबर है. आज जब दोनों टीमें खेलने उतरेंगी तो उनका इरादा अपनी स्थिति को मजबूत करने का होगा.
LSG vs CSK हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके की टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है. जबकि एलएसजी को 2 मैच में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर कांटे की होने वाली है. इसी सीजन के पिछले मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था.
लखनऊ की ताकत और कमजोरी
लखनऊ की बल्लेबाजी उनकी ताकत है. टीम में केएल राहुल, क्विंडन डीकॉक, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा और देवदत्त पडिक्कल के रूप में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. लखनऊ के ऑलराउंडर्स टीम को और मजबूती प्रदान करते है, एसएलजी में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और अरशद खान जैसे युवा बल्लेबाज शामिल हैं. टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय है. टीम में मयंक यादव के बाहर होने के बाद गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आता है.