उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

IPL 2024 : इकाना स्टेडियम तक पहुंचने में नहीं होगी परेशानी, देर रात तक चलेंगी मेट्रो और सिटी बसें - IPL 2024 in Lucknow

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024 in Lucknow) का मुकाबला 30 मार्च को है. पहला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब के बीच है. स्टेडियम तक दर्शकों के पहुंचने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. देखें विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 2:12 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स के विभिन्न टीमों के साथ कुल सात मैच होने हैं. पहला मैच 30 मार्च को लखनऊ और पंजाब के बीच खेला जाएगा. स्टेडियम तक आने जाने में दर्शकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ में होने वाले इवनिंग मैच पर आखिरी ट्रेन सीसीसी एयरपोर्ट (लखनऊ एयरपोर्ट) और मुंशी पुलिया स्टेशन से रात 12:30 बजे रवाना की जाएगी. इसके अलावा लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने भी दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त लो फ्लोर बसों की व्यवस्था की है.

इकाना स्टेडियम तक देर रात तक चलेंगी मेट्रो.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 30 मार्च को लखनऊ पंजाब के बीच, सात अप्रैल को लखनऊ गुजरात टाइटंस, 12 अप्रैल को लखनऊ दिल्ली कैपिटल, 27 अप्रैल को लखनऊ राजस्थान रॉयल्स, 30 अप्रैल को लखनऊ मुंबई इंडियंस और पांच मई को लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेले जाएंगे. इनमें से कई मैच डे नाइट हैं. लिहाजा रात में दर्शकों को स्टेडियम से वापस आने में समस्या न हो इसके लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन रात 12:30 बजे अपनी आखिरी मेट्रो ट्रेन सीसीसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से और मुंशी पुलिया से चलेंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने भी दर्जनों अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसें दोपहर से लेकर रात तक संचालित करने की व्यवस्था की है. यह बसें शहर के विभिन्न स्थानों से संचालित की जाएंगी. सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने लखनऊ में विभिन्न स्थान चिन्हित किए हैं. जहां से इन बसों का संचालन कराया जाएगा. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाने और वापस उनके गंतव्य स्थान तक जाने की व्यवस्था बसों से की जाएगी. बसें दोपहर से लेकर देर रात 12 बजे तक संचालित की जाएंगी.
इकाना स्टेडियम तक देर रात तक चलेंगी सिटी बसें.
पिछली बार भी आईपीएल के मैच इकाना स्टेडियम में हुए थे तब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से दर्जनों इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर दर्शकों को आवागमन में सुविधा प्रदान की गई थी. इससे रोजाना की तुलना में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को भी राजस्व का काफी फायदा हुआ था. इस बार भी सिटी ट्रांसपोर्ट को उम्मीद है कि दर्शक सिटी बसों से यात्रा करेंगे और इसका फायदा सिटी ट्रांसपोर्ट को जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details