नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही हैं. शमी टीम के लिए शुरुआती ओवर के अलावा डेथ ओवर्स में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते थे. गुजरात की टीम में शमी एक डेथ ओवर स्पेशलिस्ट का रोल निभाते हुए नजर आते थे, लेकिन उनके ना होने से जीटी की टीम को अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा रहा है. गुजरात के गेंदबाज गुरुवार को पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर्स में लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जीटी को खल रही है शमी की कमी
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार उतरी थी. इस दौरान मोहम्मद शमी टीम के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे. उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 20 विकेट हासिल किए और टीम को विजेता बनाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया. आईपीएल 2023 में भी शमी ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए 28 विकेट अपने नाम किए. इस बार भी जीटी उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते फाइनल में पहुंची थी लेकिन दूसरी बार विजेता बनने से चूक गई और उसे चेन्नई के हाथों फाइनल में अंतिम ओवर में जाकर हार का सामना करना पड़ा.