लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के लखनऊ में दूसरी बार आयोजन को लेकर लखनवी लोग दोगुने खुमार में डूबे नजर आए. पिछले साल आईपीएल 2023 में जब पहला मुकाबला लखनऊ में खेला गया था तब 30% मैदान खाली नजर आ रहा था, मगर इस बार नजारा बदला हुआ था. रात करीब 8:00 बजे तक 90% मैदान भर चुका था. मुकाबला शुरू होने के बाद भी लोग धीमे-धीमे मैदान में आ रहे थे. शाम 4:00 बजे से ही अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक धमाल मचाने लगे थे. लखनऊ सुपरजाइंट्स की नीली जर्सी में उत्साह देखते ही बन रहा था. इस पूरे जोश में लखनऊ पुलिस की लापरवाही कहीं ना कहीं कबाब में हड्डी जैसी नजर आ रही थी. शाम ढलते ही शहीद पद पर लंबा जाम लग गया था. गोमतीनगर विस्तार से सुल्तानपुर रोड की मोड तक करीब तीन किलोमीटर लंबे जाम का सामना लोगों को करना पड़ा. वहीं वीआईपी पास होने के बावजूद लोगों को पार्किंग तक जाने में बहुत दुश्वारियां का सामना करना पड़ा. जगह-जगह पुलिस उनको परेशान करती हुई नजर आई.
लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तहत लखनऊ में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 50 हजार की क्षमता वाले अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में रात करीब 8:00 बजे तक 35 से 40 हजार लोग पहुंच चुके थे. ग्राउंड के बाहर और अंदर नीली जर्सी पहने समर्थकों ने खूब हंगामा किया और मस्ती करते हुए नजर आए. चिनहट से आए राजेश ने बताया कि लखनऊ सुपरजाइंट्स उनकी फेवरेट टीम है और वह चाहते हैं कि इस बार हमारी टीम आईपीएल में चैंपियन बने. लखनऊ ने पिछली बार भी अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी. इस बार भी वह इसी उम्मीद से स्टेडियम आए हैं.
शहीद पथ पर लगा लंबा जाम : गोमती नगर विस्तार मोड़ से सुल्तानपुर रोड तक मोड तक श्याम करीब 5:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक लंबा जाम लग रहा. तीन किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रेंग कर आगे बढ़ीं. पुलिसिया अव्यवस्था के चलते इस जाम से निजात लोगों को नहीं मिल सकी. जाम से निकलकर जब लोग पार्किंग के नजदीक पहुंचे तो पुलिस ने यहां भी उनको खाकी की हनक दिखाई. जिन लोगों के पास एक गेट नंबर 1 का पास था उनको करीब दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. काफी वाद विवाद के बाद में पासधारकों को जाने दिया गया. गोमतीनगर से आए विशेष शुक्ला ने बताया कि वीआईपी पार्किंग में अधिकांश स्थान खाली था. आसानी से उनकी गाड़ी पार्क हो गई. इसके बावजूद पुलिसवाले सभी लोगों को परेशान कर रहे थे.