नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम की घोषणा की है. इस शेड्यूल की मानें तो टीम इंडिया दिसंबर में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ बड़ौदा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी20 और वनडे सीरीज 15 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक खेलती हुई नजर आएगी. इसके तुरंत बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ होता हुआ नजर आएगी. टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बताते चलें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है.
इस टीम की कमान एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मिलने की उम्मीद है, हालंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. लेकिन अभी भी हरमनप्रीत कौर भारत की सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार है. टीम के पास स्मृति मंधाना के रूप में एक बेहतरीन बाएं हाथ की बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाजी भी मौजूद है. भारतीय टीम में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.