मॉकी (चीन) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का चीन में आयोजित हो रही एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को मलेशिया को 8-1 से रौंदकर पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी भारतीय टीम ने गुरुवार को अपने चौथे राउंड-रोबिन मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने कोरिया के 3 मैचों में जीत के साथ चले आ रहे विजयी अभियान को भी तोड़ दिया
भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया
गत चैंपियन भारतीय टीम एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अभी तक अजेय है और उसने अभी तक अपने सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है. दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद (8वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (9वें और 43वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं, दक्षिण कोरिया की ओर से यांग जिहुन (29वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया.
हाफ टाइम तक भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त
पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया पूरे मुकाबले में दक्षिण कोरियाई टीम पर हावी रही. भारत ने मैच में आक्रमण शुरुआत की और 8वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने भारत के लिए पहला गोल किया. फिर अगले ही मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. फिर हाफ टाइम होने से ठीक पहले दक्षिण कोरिया को मिले पैनल्टी कॉर्नर पर यांग जिहुन ने शानदार गोल कर दिया. हाफ टाइम तक भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई.