अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गजों ने वोटिंग की. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट भी वोटिंग के लिए गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंची. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने गृह जनपद पहुंचकर मतदान किया. साथ ही एकता ने सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व पर आगे आने की अपील भी की.
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने अपने भाई व परिवार के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा में बने बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एकता ने सभी से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा वह कुछ दिन पूर्व घर आई हुई थी. उन्हें जल्द लौटना था, मगर उनके भाई ने उन्हें लोकतंत्र के महापर्व की याद दिलाई और कहा कि वह लोक तंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद चले जाना. जिसके बाद मुझे भी लगा की कि महापर्व पर जरुर मतदान करना चाहिए. लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, इसलिए वह इस महापर्व को मनाने के लिए अल्मोड़ा में रुकी रहीं.