दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस भारतीय क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच सभी को चौंकाया - SHELDON JACKSON RETIREMENT

सिडनी में चल रहे 5वें टेस्ट के बीच इस धाकड़ बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.

Sheldon Jackson Retirement
शेल्डन जैक्सन संन्यास (Getty Images)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 2:22 PM IST

भावनगर (गुजरात) : नए साल में एक और भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. गुजरात के भावनगर के मूल निवासी शेल्डन जैक्सन ने वनडे और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है.

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी मैच के बीच यह खबर मिली है. जिसने भारतीय फैंस को चौंका दिया है. शेल्डन जैक्सन ने अचानक से अपने इस फैसला का ऐलान किया है.

जैक्सन ने 86 लिस्ट ए क्रिकेट में 9 शतक और 14 अर्द्धशतक के साथ 2792 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 150 रन है. इस दौरान उन्होंने 42 कैच पकड़े हैं. उन्होंने 84 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 11 अर्द्धशतक के साथ 1812 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रन है.

शेल्डन जैक्सन (IANS PHOTO)

शेल्डन फिलिप जैक्सन का जन्म 27 सितंबर 1986 को हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. और इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा गया था. वह दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.

2012-13 में एक अच्छे घरेलू सीजन के बाद, उन्हें फरवरी 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा साइन किया गया. उन्होंने 2014-15 रणजी ट्रॉफी सीजन में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने का सम्मान अर्जित किया. 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान, जैक्सन ने प्रतियोगिता के लगातार दो दिनों में दो शतक बनाए. जैक्सन ने 2011 में सौराष्ट्र के लिए डेब्यू किया और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 49.42 की औसत से 5634 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.

शेल्डन जैक्सन (IANS PHOTO)

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details