दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ लंदन की सड़कों पर फैंस ने क्लिक कराई तस्वीर - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

Rohit Sharma इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उनके फैंस आए दिन उनसे मिलते रहते हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आते हैं. अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. अब उनकी लंदन से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में रोहित अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं, जहां वो लंदन की सड़कों पर अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीर में रोहित शर्मा एक ग्रीन कलर की जैकेट और कैप पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रे कलर की हाफ पैंट पहना हुआ है. रोहित शर्मा के साथ तस्वीर में उनके चार फैन दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से तीन महिला फैन और एक पुरूष फैन शामिल है.

रोहित टी20I से ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. उस मैच में रोहित शर्मा आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे. ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच था. दूसरी बार 17 साल बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी वापसी
अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करते हुए नजर आएंगे. रोहित के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फाइनल के बाद संन्यास ले चुके विराट कोहली भी टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन ये दोनों भारत के लिए वनडे और टेस्ट आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (IANS PHOTOS)
ये खबर भी पढ़ें :पीसीबी ने कहा, भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर टी20I सीरीज का कोई प्रस्ताव नहीं
Last Updated : Jul 23, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details