नई दिल्ली : एक समय था जब भारत को बल्लेबाजों की फैक्ट्री माना जाता था. भारत ने दुनिया को सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे कई महान बल्लेबाज दिए. लेकिन अब समय बदल गया है. भारत अब बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी फैक्ट्री बनता जा रहा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन है. आईपीएल 2024 में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 गेंदबाज भारतीय हैं.
आईपीएल 2024 में विदेशी गेंदबाज फेल !
आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. आईपीएल के 17वें सीजन में दुनिया भर के टॉप क्लास गेंदबाज खेल रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 क्या टॉप-10 में किसी भी विदेशी खिलाड़ी का नाम नहीं है. पर्पल कैप की रेस में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं.
पर्पल कैप की रेस में सभी भारतीय गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है. आईपीएल 2024 में पर्पल कैप की रेस बेहद रोमांचक हो गई है. इस कैप को हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है क्योंकि इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में सभी भारतीय हैं. पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन 16 विकेट के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.