दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 में रहा है भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, पर्पल कैप की रेस में सभी भारतीय - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल के 17वें सीजन में विदेशी गेंदबाज फीके नजर आए हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में सभी भारतीय गेंदबाज हैं. देखें पूरी लिस्ट.

Harshal Patel and Virat Kohli
हर्षल पटेल और विराट कोहली (ANI Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : एक समय था जब भारत को बल्लेबाजों की फैक्ट्री माना जाता था. भारत ने दुनिया को सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे कई महान बल्लेबाज दिए. लेकिन अब समय बदल गया है. भारत अब बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी फैक्ट्री बनता जा रहा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन है. आईपीएल 2024 में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 गेंदबाज भारतीय हैं.

आईपीएल 2024 में विदेशी गेंदबाज फेल !
आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. आईपीएल के 17वें सीजन में दुनिया भर के टॉप क्लास गेंदबाज खेल रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 क्या टॉप-10 में किसी भी विदेशी खिलाड़ी का नाम नहीं है. पर्पल कैप की रेस में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं.

पर्पल कैप की रेस में सभी भारतीय गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है. आईपीएल 2024 में पर्पल कैप की रेस बेहद रोमांचक हो गई है. इस कैप को हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है क्योंकि इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में सभी भारतीय हैं. पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन 16 विकेट के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.

पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा
आईपीएल 2024 में पर्पल कैप पर फिलहाल पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का कब्जा किया. हर्षल ने 13 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 13 मुकाबलों में 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 12 मैचों में 18 विकेट चटकाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वहीं, 17 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार क्रमश: चौथे, 5वें, छठे और 7वें नंबर पर बने हुए हैं.

आईपीएल 2024 पर्पल कैप रेस में टॉप-10 गेंदबाज :-

क्रमांक गेंदबाज टीम मैच विकेट
1. हर्षल पटेल पंजाब किंग्स 13 22
2. जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 13 20
3. वरूण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स 12 18
4. युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 13 17
5. खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स 14 17
6. अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स 13 17
7. मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स 10 17
8. तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स 12 16
9. कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स 11 16
10. हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स 10 16

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details