नई दिल्ली :आईसीसी ने टी20I की नई रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में सुधार हुआ है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. गायकवाड़ को 13 स्थान का फायदा मिला है.
नई रैंकिंग के अनुसार गायकवाड़ 20वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने भी रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल की है. रिंकू सिंह 4 पायदान ऊपर उठकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 22 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी.