भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया (ETV Bharat Jaipur) जयपुर :टोक्यो पैरालंपिक्स में 19 पदक और एशियाई पैरा खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीतने के बाद भारत को अब पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में 25 मेडल जीतने की उम्मीद है. इसी क्रम में भारतीय पैरालंपिक्स के इतिहास में पहली बार 84 खिलाड़ियों का दल पेरिस पहुंचेगा. इनमें से 9 खिलाड़ी राजस्थान के हैं.
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का कहना है कि भारतीय टीम पेरिस पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है. भारत 12 खेलों में 84 एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइक्लिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं. झाझरिया ने टीम की क्षमता पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास में सबसे बड़ा पैरालंपिक दल है. हमें टीम के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और हम 25 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे अधिकांश एथलीट उत्कृष्ट स्थिति में हैं और उन्होंने इस इवेंट के लिए कड़ी मेहनत की है.
पढ़ें.पेरिस पैरालंपिक में हमारा लक्ष्य टॉप 3 में जगह बनाना होगा : झाझरिया
इन वर्ग में मेडल की सबसे अधिक उम्मीद :देवेंद्र झाझरिया का कहना है कि वैसे तो हमारे सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन हमें विशेष रूप से एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी और शूटिंग में शानदार परिणामों की उम्मीद है. टीम में अनुभवी और नए एथलीटों का मिश्रण है, जिनमें से कई अपने दूसरे या तीसरे पैरालंपिक्स में भाग ले रहे हैं. वैश्विक प्रतियोगिताओं में उनके अनुभव और लगातार शानदार प्रदर्शन उन्हें मजबूत दावेदार बनाते हैं. इनमें अमित कुमार सरोहा, जो चौथी बार पैरालंपिक्स में भाग ले रहे हैं, एफ51 वर्ग में डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित इस दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. दूसरी ओर सबसे युवा एथलीट शीतल देवी हैं, जिन्होंने हाल ही में 2023 एशियाई पैरा खेलों में व्यक्तिगत कंपाउंड और मिश्रित टीम तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं थी.
राजस्थान से ये खिलाड़ी शामिल :पेरिस पैरालंपिक्स में राजस्थान से इस बार तकरीबन 9 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी पहले भी पैरालंपिक्स खेलों में भाग ले चुके हैं. पेरिस पैरालंपिक खेलों में इस बार राजस्थान से कृष्णा नागर, संदीप सिंह, सुंदर गुर्जर, अवनी लेखरा, श्याम सुंदर, अनीता चौधरी, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह और रुद्राक्ष खंडेलवाल शामिल हैं.