दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-अफगानिस्तान के बीच आज होगा सेमीफाइनल, जानें फ्री में कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच ? - INDIA A VS AFGHANISTAN A LIVE

भारत और अफगानिस्तान की टीमें शनिवार को ACC पुरुष T20 इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. इस खबर में जानें मैच की सभी डिटेल्स.

India A vs Afghanistan A Semi-Final Live Streaming
भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग (ACC Twitter)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 25, 2024, 10:13 AM IST

मस्कट (ओमान) : भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच आज शुक्रवार, 25 अक्टूबर को यहां अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में ACC पुरुष T20 इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत की अगुवाई तिलक वर्मा कर रहे हैं. वहीं, अफगानिस्तान की कमान दरवेश रसूली के हाथों में हैं. दोनों टीमें मजबूत हैं और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. लेकिन, इस मुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो दबाव में बेहतर खेल दिखायेगी.

भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए सेमीफाइनल
ग्रुप बी में अपने सभी तीनों मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बाद यूएई और ओमान को हराया था. वहीं, ग्रुप स्टेज में 3 में से दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में रहते हुए अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

पाकिस्तान और श्रीलंका के नाम 2-2 खिताब
बता दें कि, ACC मेंस इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा संस्करण है. अब तक टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका ने 2-2 खिताब जीते हैं. वहीं भारत ने 1 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है, जब 2013 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर अपना जमाया था.

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप में आज होने वाले India A vs Afghanistan A दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की सभी डिटेल्स :-

  • भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप दूसरा सेमीफाइनल किस समय शुरू होगा ?
    भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होगा.
  • भारत में भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप दूसरे सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
    भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल को भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
  • कौन सा टीवी चैनल भारत में भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप दूसरे सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण करेगा ?
    भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details