नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए रविवार को मैदान पर उतरेगी. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया की टक्कर दूसरे वनडे में 12 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से होने वाली है.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज में पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. अब उसके पास मौका होगा कि वो दूसरे वनडे को अपने नाम कर सीरीज 2-0 के साथ अपने नाम कर ले. इस मैच की पिच बैटिंग विकेट रहने वाली है, यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है, नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद के साथ स्पिनर एक्शन में नजर आएंगे.
इस मैदान पर हुए पहले मैच के आंकड़े इसी बात की गवाई देते हैं. भारत ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हराया था. मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने 239 रनों के लक्ष्य को 34.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.