नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कमर कस चुकी है. टीम इंडिया 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू करने वाली है. क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं.
भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार 2021 में 50 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी. इसके बाद से इंडिया टीम हार ही रही है. अब उनका लक्ष्य घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटना होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने महिला टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराया था.
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ग्रुप चरण में ही बाहर कर दिया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले पांच वनडे मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है. अगर उन्हें आगामी सीरीज में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
IND-W vs AUS-W स्क्वाड
भारत महिला वनडे स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेट कीपर).
ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे स्क्वॉड: ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एशले गार्डनर (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.
IND-W vs AUS-W वनडे सीरीज कब शुरू हो रही है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे मैच 5 से 11 दिसंबर को खेले जाएंगे.