नई दिल्ली :भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच आज दूसरा टी20I मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. भारत को इस मैच में वापसी की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मुकाबले में भारत के लिए साई सुदर्शन ने टी20I डेब्यू किया है. उनको खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया है. इस मुकाबले में पिछले मैच में डेब्यू करने वाले तीनों बल्लेबाजों से भी खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पिछले मुकाबले में तीनों बल्लेबाज भी मिलकर 10 रन नहीं बना पाए थे. गिल, आवेश और वाशिंगटन सुंदर को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया था. ऐसे में आज बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, कल की तरह ही विकेट है. हमारे लिए बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा मौका है. मौसम शुष्क लग रहा है, धूप खिली हुई है. हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, खलील की जगह सुदर्शन को शामिल किया गया है.