नई दिल्ली :भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों में की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के साथ ध्रुव जुरैल और रियान पराग टी20I में डेब्यू करने वाले हैं. भारतीय टीम में कईं आईपीएल के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
भारत के पास आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी होगी. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. अभिषेक शर्मा को आईपीएल की तरह एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लबाजी करते देखना रोमांचक होगा.
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि, हम पहले फील्डिंग करेंगे. मुझे लगता है कि यह अच्छी पिच है. इसमें बाद में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. यह बहुत पहले से हो रहा था. हमने 11 साल बाद कोई ICC इवेंट जीता है. आपको हमेशा खुद से कुछ उम्मीदें होती हैं. हमारे तीन डेब्यूटेंट हैं. शर्मा, जुरेल और पराग ने अपना डेब्यू किया है.