नई दिल्ली:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया है. तिलक ने इस मैच में अफ्रीकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया है.
तिलक वर्मा का पहला शतक टी20 फॉर्मेट में आया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे कम उम्र में ये कारनामा भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कर चुके हैं.
तिलक वर्मा ने जड़ा पहला शतक तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ शून्य के स्कोर पर संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक लगाया. तिलक ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 196 के स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया.
सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे बैटर बने तिलक तिलक ने इस मैच में भारत के लिए 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ 107 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के चलते भारतीय टीम ने अफ्रीका को 220 का विशाल लक्ष्य दिया. इस मैच में तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही तिलक भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 में भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल नेपाल 2023 - 21 वर्ष, 279 दिन
तिलक वर्मा - दक्षिण अफ्रीका 2024 - 22 वर्ष, 5 दिन
शुभमन गिल - न्यूज़ीलैंड 2023 - 23 वर्ष, 146 दिन
सुरेश रैना - दक्षिण अफ़्रीका 2010 - 23 वर्ष, 156 दिन
अभिषेक शर्मा - ज़िम्बाब्वे 2024 - 23 वर्ष, 307 दिन
ये खबर भी पढ़ें : IND vs SA: अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास, बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ कर सकते हैं बड़ा कमाल