नई दिल्ली :भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट मैच के चौथे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 99 रन बनाए. हालांकि, निराशाजनक बात यह रही कि पंत अपने शतक से महज 1 रन से चूक गए. इस पारी में पंत ने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इनमें एक छक्का ऐसा था जो कीवी खिलाड़ी देखते रह गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पंत ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
दरअसल, भारतीय पारी के 87वें ओवर में टीम साउथी की पहली ही गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया, हालाँकि, पंत पहली गेंद चूक गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने संभलकर खेला. साउथी ने जैसे ही तीसरी गेंद पंत के सामने फेंकी तो उन्होंने आगे आकर स्लॉग स्वीप से मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया.
पंत ने यह छक्का 107 मीटर लंबा लगाया. हैरानी की बात यह है कि ऋषभ पंत ने 90 रन पर खेलते हुए यह छक्का लगाया. उनका यह छक्का इतने शानदार था कि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स अवाक रह गए. इस छक्के के बाद वह अपने शतक के काफी करीब पहुंच गए, लेकिन फिर भी पंत ने खुद को नहीं रोका. इसी वजह से उन्होंने अपना शतक गंवा दिया.
हालांकि, आउट होने से पहले पंत ने सरफराज खान के साथ 177 रन की अहम साझेदारी की और भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. दिलचस्प बात यह है कि पंत चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे.
टेस्ट में ऋषभ पंत के नाम छठे सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने पांच छक्के लगाए. इसके साथ ही अब ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में ऋषभ पंत ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में कुल 61 छक्के लगाए थे.
अब तक ऋषभ पंत 64 छक्के लगा चुके हैं. इस सूची में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शीर्ष पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 103 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं.