नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की मतगणना, करीब दो महीने के इंतजार के बाद सोमवार शाम को संपन्न हो गई. चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी रौनक खत्री ने जीत दर्ज की. वहीं, संयुक्त सचिव के पद पर भी एनएसयूआई प्रत्याशी लोकेश चौधरी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अमन कपासिया ने जीत दर्ज की. सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी. मतगणना 19 राउंड तक चली.
एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी रौनक खत्री को 20,207 वोट मिले, जबकि एबीवीपी प्रत्याशी ऋषभ चौधरी को 18,864 वोट मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप सिंह को 20,166 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 15,404 वोट मिले.
सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल को 16,703 वोट मिले जबकि, एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को 15,236 वोट मिले. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी को 21,975 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 15,249 वोट मिले.
#WATCH | Delhi | National Students' Union of India's (NSUI) Lokesh Choudhary elected as joint Secretary in the Delhi University Student Union election
— ANI (@ANI) November 25, 2024
Lokesh Choudhary says, " the kind of love that has been showered on me by every student of delhi university, there is nothing… pic.twitter.com/E2PTzM3G6p
अधिकारियों ने किया दौरा: मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान छात्रा मार्ग पर दिनभर तैनात रहे. इस दौरान पुलिस ने मार्ग पर तीन जगह बेरिकेटिंग की हुई थी और हर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की गई. गेट नंबर 4 के बाहर, जहां से मतगणना स्थल का एंट्री प्वाइंट था, वहां भी बैरिकैडिंग लगाकर पुलिस के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से भी निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे.
जिनके पास मतगणना स्थल का पास था, केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा था. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल और कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं थी. डीसीपी नॉर्थ, एसीपी सिविल लाइन सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मतगणना स्थल का दौरा किया.
यह भी पढ़ें- डीयू एग्जिट पोल में जानिए महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बन रही सरकार, यहां देखें आंकड़े