इंग्लैंड को धूल चटाने में भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने दिया अहम योगदान - Yashasvi Jaiswal
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 434 रनों की बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. आज हम आपको इस जीत के हीरो रहे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से हरा दिया. ये टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट के अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा लेकिन टीम के इन 5 खिलाड़ियों को इस बड़ी जीत का नायक माना जा सकता है. तो आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों और उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को ऐतिहासक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
1- यशस्वी जायसवाल: इस जीत का श्रेय टीम इंडिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी जाता है. वो इस जीत के सबसे बड़े नायकों में से एक हैं. उन्होंने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 231 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों के साथ अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगा दिया. उन्होंने 214 रनों की बेशकीमती पारी खेली. इस मैच में जयासवाल ने दोनों पारियों में मिलाकर 224 रन बनाए. जायसवाल इससे पहले विशाखापट्टन टेस्टे में भी इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाता था. वो लगातार 2 मैचों में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल
2 - रविंद्र जडेजा: इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन और अनुभवी ऑलाराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने घरेलू मैदान पर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 225 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 112 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंद से कमाल दिखाते हुए पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में पूरी तरह धराशायी कर दिया और 5 विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
रविंद्र जडेजा
3 - रोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. रोहित ने 196 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 131 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 445 रनों के मजबूत स्कोर की ओर बढ़ पाया.
रोहित शर्मा
4 - सरफराज खान: टीम इंडिया के लिए इस मैच में मिडिल ऑर्डर की समस्या एक बड़ी परेशानी थी लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगा दिया. सरफराज ने दोनों पारियों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. सरफराज ने पहली पारी में 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 62 रनों की पारी खेली. वो रनआउट होकर पवेलियन लौटे. सरफराज दूसरी पारी में 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 68 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे. वो अपने डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए उन्होंने 48 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे.
सरफाराज खान
5 - मोहम्मद सिराज: टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैदराबाद टेस्ट में खिलाया गया और फिर विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने राजकोट टेस्ट में वापसी करते हुए स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाने वाली पिच पर शानदार गेंदबाजी कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने इंग्लैंड को पहली पारी में 4 महत्वपूर्ण झटके दिए. सरफराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. सिराज पहली पारी में 4 विकेट ना लेते तो इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत की लीड को कम कर सकते थे.