नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से निजी कारणों के चलते आराम लिया है. सोशल मीडिया पर उनके दो मैचों से बाहर रहने के अगल-अगल कारण बताए जा रहे हैं. एक ओर कुछ फैंस उनके बाहर होने के कारण उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी को बता रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ यूजर्स विराट की मां की तबीयत खराब होने को उनके दो मैचों से बाहर होने का कारण बता रहे हैं.
अब विराट कोहली के परिवार ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल विराट के भाई विकास कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट भी की है कि वो इस तरह की बातों को ना फैलाएं. विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में कुछ ख़बरें सामने आ रही हैं. जो सिर्फ झूठी अफवाह हैं. हमारी मां पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं. मैं आप सभी से आग्रह कि इस प्रकार की अफवाहों को ना फैलाएं. जब तक आपके पास कोई ठोस सबूत ना हो'.