नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें हैदराबाद में होने वाले मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियों जारी की है. इसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ी स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले दोनों टीमों ने की जमकर प्रैक्टिस, देखें वीडियों - बीसीसीआई
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमें जमकर नेट पर पसीना बहा रही हैं. इंग्लैंड भारत में सीरीज जीतने के 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहती है. पढ़ें पूरी खबर....
Published : Jan 23, 2024, 10:34 AM IST
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे. कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की है. वहीं इंग्लैंड में भी एक बदलाव हुआ है इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है उनकी जगह लॉरेंस को टीम में शामिल किया गया है.
पहले मुकाबले में भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है. वहीं यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड भी 12 साल बाद भारत में टी20 सीरीज जीतने के लिए उत्सुक है इंग्लैंड ने 12 साल से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 2012 में इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में कोई सीरीज जीती थी.