नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान डीआरएस को लेकर हर रोज एक नई बहस देखने को मिलती है. चौथे टेस्ट मैच में जो रूट के एलबीडब्ल्यू आउट पर काफी चर्चा हो रही है. इस बीच माइकल वॉन ने इस विवाद को खत्म करने के लिए एक तरीका बताया है. रविवार को भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिव्यू पर आउट होने पर रूट काफी नाराज दिखे. अश्विन की गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी और अंपायर अपील से सहमत नहीं हुए और नॉट आउट दे दिया लेकिन भारत ने थर्ड अंपायार की तरफ जाना सही समझा. डीआरएस में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रूट 11 रन पर आउट हो गए.
डीआरएस विवाद को खत्म करने के लिए माइकल वॉन ने बताया अनोखा तरीका - डीआरएस
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट और कमेंटेटर माइकल वॉन ने डीआरएस विवाद को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इस को सुलझाने के लिए एक बड़ा तरीका बताया है. पढ़िए पूरी खबर..
By IANS
Published : Feb 26, 2024, 1:39 PM IST
इसके बाद वॉन ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई धोखा दे रहा है. मैं बस जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं कि जब कोई निर्णय लिया जाता है और हम सभी उससे असहमत होते हैं. अगर हॉक-आई पर मौजूद व्यक्ति को फिल्माया जाता है तो इससे विवाद खत्म हो सकता है. सामान्य तौर पर खेल के लिए, देखने वाले लोगों के लिए, हमें यह देखना होगा कि संचालन कौन कर रहा है, क्योंकि तकनीक का संचालन करने वाला व्यक्ति अंपायरों से अधिक महत्वपूर्ण है'.
इस सीरीज की शुरुआत में कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 432 रन की हार में जैक क्रॉली को आउट करना हैरान करने वाला पाया, क्योंकि तकनीक से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी, फिर भी मैदान पर लिया गया फैसला कायम रहा और डीआरएस दिया गया. यह 'अंपायर की कॉल' के रूप में है. इसके बाद इंग्लिश कप्तान ने डीआरएस में 'अंपायर्स कॉल' नियमों को खत्म करने की बात रखी.
ये खबर भी पढ़ें :रजत पाटीदार का फ्लॉप शो लगातार जारी, अगले मैच में कट सकता है पत्ता |