नई दिल्ली:नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच इन दोनों टीमों के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कमान जोस बटलर के हाथों में होगी.
टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में शुरू किया अभ्यास
इस सीरीज के पहले मैच से पहले आज टीम इंडिया ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को 3 अभ्यास सेशन में हिस्सा लेना है, इसी कड़ी में टीम इंडिया ने आज अपना पहला प्रैक्टिस सेशन अटेंड कर लिया है.
नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक टीम के साथ जुड़े
भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी टीम को कोलकाता में ज्वाइन कर लिया है. वह गौतम गंभीर के साथ ईडन गार्डन्स मैदान पर अभ्यास के दौरान भी नजर आए. इस अभ्यास सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया तो, वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम में वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
इस दौरान संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखे गए, तो वहीं अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने भी गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया.