नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच टीम इंडिया दुबई में खेलने वाली है. यहां की पिचों पर स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला होता है, ऐसे में भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों को चुनने के लिए काफी माथापच्ची कर रही है.
इस समय भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी टीम के गेंदबाजी क्रम को लीड कर सकते हैं, लेकिन शमी की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है.
शमी और बुमराह के बगैर टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर नजर आएगा. लेकिन अब एक तेज गेंदबाज उभर कर सामने आ रहा है, जो इन दोनों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक को धार दे सकता है, जो मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अटैक को लीड कर सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस गेंदबाज की होगी एंट्री?
ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह है. पंजाब का ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंद से तूफान मचा रहा है. अर्शदीप का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने टी20 के अलावा वनडे क्रिकेट में भी गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके टीम इंडिया में शामिल होने का चांस भी काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.