दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रजत पाटीदार का फ्लॉप शो लगातार जारी, अगले मैच में कट सकता है पत्ता - IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का फ्लॉप शो जारी रहा है. वो एक बार फिर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.

Rajat Patidar
रजत पाटीदार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 12:43 PM IST

रांची:भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. रजत लगातार इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हो रहे हैं. वो दो पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए और शोएब बशीर की गेंद पर ओली पोप के हाथों शून्य पर कैच आउट हो गए. टीम इंडिया को जब-जब उनके बल्ले से रन निकलने की उम्मीद थी तब-तब उन्होंने निराश किया है.

रजत का फ्लॉप शो जारी
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें पाटीदार को खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला. उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में 32 रनों का योगदान दिया और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पाटीदार पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके अलावा रांची में खेले जा रहे चौथो टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला और वो पहली पारी में 17 व दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो सकते है रजत
रजत पाटीदार का अब तक का टेस्ट करियर काफी निराशाजनक रहा है. उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. ऐसे में धर्मशाला में होने वाले अगले टेस्ट मैच से उनका प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. उन्हें निराशाजन प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला होने वाले टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है.

ये खबर भी पढ़ें:जुरेल और कुलदीप ने बांधे एक दूसरे की तारीफो के पुल, 'चाइनामैन' बोले 4 विकेट से मैं बहुत खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details