जुरेल और कुलदीप ने बांधे एक दूसरे की तारीफो के पुल, 'चाइनामैन' बोले 4 विकेट से मैं बहुत खुश - bcci
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे मैच में तीसरे दिन के हीरो कुलदीप यादव और जुरैल रहे हैं. दोनों की बातचीत की वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है. पढ़ें पूरी खबर...
रांची :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम को चौथे दिन जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है. चौथे दिन का मैच शुरू होने से पहले मैच के तीसरे दिन के हीरो के बीतचीत की वीडियों बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं. इस वीडियों में ध्रुव जुरैल और कुलदीय यादव एक दूसरे के बारे में बातें कर रहे हैं.
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियों में कुलदीप यादव ने कहा कि अगर आप जुरैल से बात करके खेलते हैं तो वह बहुत रिलेक्स रहता है. कुलदीप यादव ने कहा कि उसपर मुझे बहुत विश्वास था मैं उसके साथ खेला हूं तो मुझे आईडिया है कि कैसी बल्लेबाजी करता है. उनके अर्धशतक के बाद सैल्यूट करने पर कुलदीप ने कहा कि उसके पिताजी शायद आर्मी में है इसलिए उसने अर्धशतक अपने पिताजी को समर्पित किया था. यादव ने कहा कि वह अपने उत्तर प्रदेश से आता है तो इसलिए मैंने उसे खेलते हुए देखा है.
कुलदीप ने अपने 5 विकेट की उम्मीद के बारे में कहा कि जब आप 4 विकेट लेते हो तो जाहिर है 5 विकेट की उम्मीद रखते हो आप चाहते हैं कि आपका पांच विकेट हॉल हो. लेकिन 4 विकेट महत्वपूर्ण विकेट थे मैं बहुत खुश हूं उससे भी.
जुरैल ने कहा कि जाहिर है जब मैं खेल रहा था मैरे दिमाग में कोई व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने की बात जहन में नहीं चल रही थी. मैरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं जितना टाइम टीम के लिए क्रीज पर बिता सकूं उतना टीम के लिए बेहतर है. जुरैल ने कहा कि कुलदीप के साथ खेलना अच्छा लग रहा था. जुरैल ने कहा कि यह मैरी पहली सीरीज है मैं चाहता हूं कि मैं मैरी पहली सीरीज हम जीतें.
बता दें कि ध्रुव जुरैल की यह पहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज है. पहले मैच में वह अर्धशतक से चूक गए थे. आईपीएल में जुरैल की कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली थी. वहीं, कुलदीप यादव भारतीय टीम के बेहतरीन चाइनामैन गेंदबाज हैं और इस सीरीज में अब तक 8 विकेट ले चुके हैं.