नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल भी इस मुकाबले के लिए अब तक फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में फैंस के दिमाग में यह सवाल है कि रजत पाटिदार के लगातार खराब प्रदर्शन से क्या उनको दोबारा मौका मिलेगा या फिर देवदत्त पडिक्कल प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अगर उनको मौका मिलता है तो यह उनका टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं, रजत पाटिदार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. इस मुकाबले में रजत पाटिदार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. उसके बाद राजकोट में तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी उनको शामिल किया गया था. इसमें भी रजत पाटिदार 5 और 0 रन बनाकर आउट हो गए थे.