अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 142 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. भारत के 357 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर ही सिमट गई. जिसकी वजह से भारत वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. इंग्लैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत 158 रनों की है जो उन्होंने राजकोट में हासिल की थी.
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)
- 158 रन राजकोट 2008
- 142 रन अहमदाबाद 2025
- 133 रन कार्डिफ 2014
- 127 रन कोच्चि 2013
- 126 रन हैदराबाद 2011
गौतम गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज जीत है
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इस के साथ भारत की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज का सफल समापन हुआ, जिसमें भारत ने टी20 में 4-1 और वनडे में 3-0 से जीत दर्ज की. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज जीत है.
शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज रहे
तीसरे मैच में शानदार 112 रन बनाने की वजह से गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया जबकि तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक लगाने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज की भी खिताब दिया गया. गिल ने पहले मैच में 87, दूसरे मैच में 60 और तीसरे मैच में 112 रनों की इनिंग खेली.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच
मैच की बात करें तो 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और फिल साल्ट ने तेज शानदार शुरुआत दी. डकेट ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और पांचवें ओवर में अर्शदीप की गेंदों पर लगातार चार चौके लगाए. इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा सिर्फ 5.2 ओवर में ही पार कर लिया. 60 रनों की शुरुआती साझेदारी को अर्शदीप ने तोड़ा और डकेट को 22 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 34 रन पर आउट कर दिया.
साल्ट ने 21 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. अर्शदीप ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया और 8.4 ओवर में स्कोर 80/2 हो गया. टॉम बैंटन ने जो रूट के साथ मिलकर पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. इंग्लैंड ने 13.3 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. बैंटन को कुलदीप यादव की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे कैच कराया. उन्होंने 41 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.